यदि पसंद है तो हमसफर बनें

01 January, 2010

जो दे मन को विश्वास नया



धुली-धुली सी सुबह
कोहरा कुछ, कुछ हटा हुआ
बादलों के बीच से
सूरज की चमकती किरणें,
भर दें एक अहसास नया
जो दे मन को विश्वास नया।


नव वर्ष के मौके पर सभी को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई।
नव वर्ष मंगलमय हो।

आपका अपना
नीतीश राज