यदि पसंद है तो हमसफर बनें

24 September, 2009

शुभ नवरात्र-मां को करें प्रसन्न-मां कूष्मांडा




नवरात्र में मां की पूजा करने के कई अलग-अलग तरीके और अलग-अलग विधान होते हैं। कुछ भक्त मां को पूजा अर्चना करके तो कुछ उपवास रख कर अपनी भक्ति-भाव प्रदर्शित करते हैं। नवरात्र के चौथे दिन पूजा होती है कूष्मांडा देवी की। ये है मां दुर्गा के नौ रूपों में से चौथा रूप।

सुरासंपूर्णकलशं रूधिराप्लुतमेव च।
दधानहस्तपद्माभ्याम कूष्मांडा शुभदास्तु में।।

ये मां का मंत्र है और आवाहन मंत्र है

आवाहयामि आसनम् समर्पयामि।।

कूष्मांडा देवी का दिन होता है नवरात्र का चौथा दिन।

आपका अपना
नीतीश राज

No comments:

Post a Comment

पोस्ट पर आप अपनी राय रख सकते हैं बसर्ते कि उसकी भाषा से किसी को दिक्कत ना हो। आपकी राय अनमोल है।