यदि पसंद है तो हमसफर बनें

30 August, 2008

ओ... ऊपर वाले कर रहम

हर तरफ हाहाकार, चित्कार
भूख से तड़पते लोग,
खुद को बचाने की तड़प
अपनों को बचाने की जद्दोजहद,
पहले खुद को बचाएं या उनको
या सुनें अपने अंतरमन को,
हर तरफ है तड़प।

गुम हुईं बच्चों की किलकारी
उनके रोने से कांपता है दिल
पर अब तो वो रोते भी नहीं
सिसकियों में जो बदला रुदन
कई दिनों से खाया नहीं कुछ
दूध भी नहीं उतर रहा
बूंद बूंद कर पेट भरे मां
हर जगह हाहाकार मचा।

चारों ओर बस एक ही गूंज
'भूखे हैं खाना दे दो'
'सहा नहीं जाता है अब'
'कोई तो बचा लो हमको'
बचाने वालों की भी, आंखें हैं नम

ऊपर वाला भी रो रहा है
उसके रोने से बरपा है क़हर
हम रो रहे हैं
सिसक रहे हैं
अब तो कर, ओ ऊपर वाले
हम पर रहम।
आपका अपना
नीतीश राज

12 comments:

  1. bihar kii halat par aapki kavita ne dravit kar diya, main ek din ki salary kal hi prim.min.rahat.kosh me doonga

    ReplyDelete
  2. बहुत संवेदनशील रचना है आपकी।
    हम भी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वो रहम करे।

    ReplyDelete
  3. आपकी सोच बहुत ही अच्छी है कोमन मैन। हम सब को कुछ ना कुछ जरूर करने की जरूरत है बिहार के लिए। बिहरा में ये बाढ़ नहीं प्रलय है। धन्यवाद आपका

    ReplyDelete
  4. बिहार की हालत पर लिखी रचना वहां के दिखाये गए चित्रों सी दिल को विचलित कर गई ..कहर इस तरह जब टूटता है तब लगता है कि यूँ कुदरत के साथ छेड़ छाड़ आख़िर मनुष्य को इसी तरह के भयवाह अंत की और ले जायेगी ...

    ReplyDelete
  5. बहुत संवेदनशील रचना है .हम सब को कुछ ना कुछ जरूर करने की जरूरत है बिहार के लिए...

    ReplyDelete
  6. भाई नतीशि जी , बहुत ही भयकरं स्थिति हे, केसे लोग गुजारा करते होगे, वहा तो पहले से ही गरीबी हे..... क्यो भगवान इतनी परीक्षा लेता हे
    मे तो भगवान से यही प्राथना करता हु, दुनिया मे सभी सुखी रहे.

    ReplyDelete
  7. नितीश जी,बहुत ही संवेदनशील रचना.बधाई
    आलोक सिंह "साहिल"

    ReplyDelete
  8. अब तो कर, ओ ऊपर वाले
    हम पर रहम।
    बहुत संवेदनशील!

    ReplyDelete
  9. क्या कहे प्रकति की इस विनाश लीला को देख मन दहल गया है......ऊपर से मानवीय विवशता.लालच ,राजनीती ..इतने लाखो लोग चपेट में है ओर फ़िर भी राष्ट में चेतना नही ........

    ReplyDelete
  10. ऊपर वाला भी रो रहा है
    उसके रोने से बरपा है क़हर
    हम रो रहे हैं
    सिसक रहे हैं
    अब तो कर, ओ ऊपर वाले
    हम पर रहम।

    ' OH very painful too much, and how helpless we are, that is much more painful"
    Regards

    ReplyDelete
  11. ऊपर वाला भी रो रहा है
    उसके रोने से बरपा है क़हर
    हम रो रहे हैं
    सिसक रहे हैं
    अब तो कर, ओ ऊपर वाले
    हम पर रहम।
    अच्छा और सही लिखा है।

    ReplyDelete

पोस्ट पर आप अपनी राय रख सकते हैं बसर्ते कि उसकी भाषा से किसी को दिक्कत ना हो। आपकी राय अनमोल है।